बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा और लगातार पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने वाले बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर एक बार फिर विवादों को हवा दे दी है. 'शॉटगन' ने न्यूटन के तीसरे सिद्धांत का हवाला देते हुए कहा है कि हर क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है.
शत्रुघ्न ने अपने नए ट्वीट में उन खबरों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है, जिसमें उनके ऊपर पार्टी की ओर से चुनाव के बाद कार्रवाई की बात की गई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'पत्रकार मुझसे उस अनाधिकारिक खबर पर प्रतिक्रिया मांग रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि बिहार चुनाव के बाद बीजेपी उन पर कार्रवाई कर सकती है. लेकिन मैं ऐसी किसी अनाधिकारिक बातों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.'
उन्होंने ये भी लिखा दिया है कि हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. न्यूटन के तीसरे सिद्धांत का हवाला देते हुए उन्होंने ये इशारा किया है कि आने वाले समय में उन पर कार्रवाई हो सकती है.
<1/3>After some unofficial news channel reports-and there's nothing official about it -people are seeking my reactions on unconfirmed and
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 25, 2015
2/3>unofficial report that BJP will take action after the Bihar elections.I will not comment on unofficial report spread by vested interests
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 25, 2015
<3/3>However one shouldn't forget Newton’s third law “Every action has an equal and opposite reaction”
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 25, 2015
समझा जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा बीते कुछ समय से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं. उनका मानना है कि पार्टी उन्हें प्रदेश में जरूरी तव्वजो नहीं दे रही है. बीजेपी नेता की यह नाराजगी लगातार बयानों और कार्यों के रूप में जाहिर भी हो चुकी है. अभी 22 अगस्त को ही उन्होंने ट्विटर पर नीतीश कुमार की प्रशंसा की थी. शत्रुघ्न ने लिखा था कि वह जेडीयू नेता के उस कदम की सराहना करते हैं, जिसके तहत उन्होंने किसी भी दागी व्यक्ति को टिकट नहीं देने का निर्णय किया है.
<1/3>"Being a product of healthy politics with JP, Atalji, Nanaji Deshmukh, Advaniji as my mentors, I avidly support clean politics."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015
<2/3>"I am always against criminalization of politics and politicization of criminals."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015
<3/3>"Welcome our friend Nitish Kumar's pledge not to field candidates with criminal background. Hope, wish & pray that others will follow"
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 23, 2015